अयोध्या, अप्रैल 8 -- अयोध्या, संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों में यदि अभी भी किसी प्रकार की त्रुटि जैसे विषय, वर्ग, छात्र के नाम, माता/पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जन्मतिथि, जेन्डर, जाति, फोटो आदि का संशोधन अवशेष है तो परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन पर प्रधानाचार्य द्वारा लॉगइन कर निर्धारित प्रारूप एवं मैन्युअल को डाउनलोड कर लें। परिषद के सचिव की ओर से जारी निर्देश के क्रम में डीआईओएस डॉ.पवन कुमार तिवारी ने बताया कि सम्बंधित प्रधानाचार्य द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपेक्षित संशोधन का विवरण मैन्युअल के अनुसार भली-भांति अंकित कर स्वयं सत्यापित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुमोदित कराने के उपरान्त विद्यालय द...