गाज़ियाबाद, जनवरी 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए छह सचल दल गठित किए गए हैं। सचल दल बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर निगरानी करेंगे, जिससे परीक्षाओं को नकलविहीन तरीके से संपन्न कराया जा सके। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी जो कि 12 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए गाजियाबाद जिले में 64 केंद्र बनाए गए हैं। इन 64 केंद्रों पर छह सचल दल भ्रमण करेंगे और परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से कराएंगे। सचल दल में सह जिला विद्यालय निरीक्षक, राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और एक महिला निरीक्षक को शामिल किया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए यूपी बोर्ड परिषद की ओर से कड़े इंतजाम करने के निर्देश हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि परिषद के आदेशानुसार 15 जन...