नोएडा, जुलाई 25 -- नोएडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संस्थागत छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों के विवरण अपलोड किए जाएंगे। वही, संस्था के प्रधान की ओर से छात्रों से प्राप्त परीक्षा शुल्क एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके बाद विद्यालय 16 अगस्त तक विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसी दिन तक विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ परीक्षा शुल्क भी जमा किया जा सकेगा। विलंब शुल्क के साथ छात्रों का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। विद्यार्थी 21 से 31 अग...