बागपत, नवम्बर 10 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने केंद्र निर्धारण नीति लागू करके परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। आनलाइन सूचना अपलोड की जा रही है। आज अंतिम तिथि होने के बावजूद विद्यालयों में अभी तक सूचनाएं अपलोड नहीं की, जिससे शासन स्तर से नाराजग जताई जा रही है। केंद्र निर्धारण नीति के तहत पहले चरण में विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं को आनलाइन अपलोड करने के निर्देश एक नवबर को जारी हो चुके है। 10 दिन बीत जाने के बावजूद जिले के 60 विद्यालय ऐसे है जिन्होंने आज तक सूचनाएं अपलोड नहीं की है। शासन तक परीक्षा केंद्रों की सूचनाएं न मिलने की वजह से नाराजगी जाहिर की जा रही है। 156 विद्यालयों में से 96 विद्यालयों ने ही सूचनाओं को अपलोड किया है। डीआईओएस की से चेतावनी जारी की गई है कि आज सोमवार तक सूचनाओं को अपलोड नहीं किया गया तो विभागीय कार्र...