बागपत, फरवरी 8 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराए जाने के निर्देश जारी किए गए है। सीसीटीवी कैमरों व वाइस रिर्काडर के जरिए परीक्षा पर निगरानी रखी जाएगी। यदि परीक्षा के दौरान केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाये गए, तो ऐसे व्यवस्थापकों को चिन्हित करके विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जब से सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। तब से परीक्षा में काफी पारदर्शिता आई है। परीक्षा केंद्रों की 24 घंटे निगरानी कंट्रोल रूम के जरिए की जाती है। इस बार 37 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 28128 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर लगातार निर्देश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर स...