मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- मिर्जापुर। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष-2025 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जनपद के सभी विद्यालयों का तहसीलस्तरीय सत्यापान कार्य पूरा हो गया है। तहसील स्तरीय सत्यापन समिति ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दी है। सत्यापन रिपोर्ट का माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर फीडिंग करने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। पोर्टल पर फीडिंग के बाद रिपोर्ट को यूपी बोर्ड सचिव को प्रषित की जाएगी। परिषद के सचिव सत्यापन आख्या का अध्ययन करने के बाद परीक्षा केंद्र के बाबत अंतिम फैसला लेंगे। तहसीलस्तरीय समिति ने पिछले 17 नवंबर तक सत्यापन कार्य पूरा कर लिया था। तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जिले के सात राजकीय, 52 अशासकीय औ...