भदोही, अक्टूबर 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की तैयारियां शुरू हो गईहै। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त विद्यालयों से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी आनलाइन मांगी है। बोर्ड परीक्षा को लेकर मानक तय होने के बाद केंद्र बनाए जाएंगे। परिषद ने केंद्र बनने के लिए मानक को तय कर दिया है। मानक के पूर्ण करने वाले विद्यालयों का आनलाइन केंद्र निर्धारण किया जाएगा। डीआईओएस न ेबताया कि जिले में तीन राजकीय इंटर कॉलेज सहित 38 राजकीय विद्यालय, 25 वित्तपोषित समेत कुल 193 माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक करीब 54 हजार छात्र-छात्राएं आनलाइन बोर्ड फार्म भर दिया है। परीक्षा की तिथि तय नह...