बागपत, जनवरी 30 -- यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से प्रस्तावित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा से तीन दिन पहले केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे। इसमें तीन अलमारी होगीं और प्रत्येक की तीन-तीन चाबियां होगीं। तीसरी चाबी का उपयोग आपात परिस्थितियों में किया जाएगा। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए अपर मुख्य सचिव ने डीआईओएस को निर्देश दिए हैं। जिले में डेढ़ सौ से अधिक इंटर कालेज संचालित हैं। इनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 28128 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसको देखते हुए यूपी बोर्ड ने इस बार 37 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। यूपी बोर्ड ने जिले में डेढ़ लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं भिजवाई हैं। जिन्हें सुरक्षा व्यवस्था के में रखवाया गया है। अधिकारी भी नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियों में जुटे हैं। बोर्ड के अपर मुख्य सचिव ने दीपक कुमार ने प्रश्न पत्रों की सुर...