बागपत, जनवरी 22 -- बागपत। यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार भी कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा में अतिसंवेदनशील और संवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी की निगरानी में होने वाली इस परीक्षा में प्रश्न पत्रों को डबल लॉक में रखा जाएगा। वहीं इस बार परीक्षा में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रवेश पत्र के साथ परीक्षार्थियों को आधार कार्ड भी लाना अनिवार्य होगा, जिससे आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में लगी फोटो की पहचान करने के बाद परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर बोर्ड परीक्षा को सकुशल और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां जोरों पर है। दिसंबर में परीक्षा केंद्रों का चयन करने के बाद सूची बोर्ड को भेज दी गई थी। इसके बाद स्थानीय स्तर पर आपत्तियां मांगी...