मुरादाबाद, फरवरी 23 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 12 परीक्षा केंद्रों पर होगी। यूपी बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में क्षेत्र के12 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी। नगर के मुस्लिम इंटर कॉलेज को सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां 1026 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केंद्र व्यवस्थापक नईम अहमद और जिलानी ने बताया कि सीटिंग प्लान लगा दी गई है छात्राएं सीटिंग प्लान देखकर समय से परीक्षा कक्ष में पहुंचेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस की कड़ी निगरानी में परीक्षा हो। क्षेत्र के मुस्लिम इंटर कॉलेज, सनातन धर्म हिंदी इंटर कॉलेज, सरोज एकेडमी ऑफ़ इंटेलिजेंस, श्री साइन स्कूल रघुनाथपुर, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सुल्तानपु...