बागपत, नवम्बर 26 -- 18 फरवरी 2026 से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आज केंद्रों का निर्धारण होगा। केंद्रों की सूची जारी होते ही आपत्तियों ली जाएगी, जिसके बाद आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों को निर्धारित कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों युद्ध स्तर चल रही है। केंद्र निर्धारण नीति लागू होने के बाद से माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से केंद्रों बनाने में जुटे हुए है। 10 नवंबर तक 156 विद्यालयों के प्रधानाचार्य विद्यालयों की सभी मूलभूत सुविधाओं को आनलाइन अपलोड कर दिया था। डीएम द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति ने 17 नवंबर तक अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं तथा जियोलोकेशन का भौतिक सत्यापन कर डीआईओएस को रिपोर्ट दी। 24 नवंबर तक सत्यापन के बाद डीएम द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति की आख्या को डीआईओएस के मा...