सोनभद्र, फरवरी 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार को 77 केंद्रों पर शुरू हुई। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिट की हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। केंद्रों पर छात्र-छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के चलते पहले दिन ही हाईस्कूल व इंटर के 3096 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न्न कराने के लिए 12 जोनल व चार सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों का भ्रमण करते रहे। पहली पाली में सुबह सवा आठ बजे से 11.45 बजे तक हाईस्कूल की हिन्दी परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 25579 परीक्षार्थियों में से 23458 परीक्षार्थियों ने परीक्षा जबकि 2121 अनुपस्थित रहे। इसी तरह इंटरमीडिएट की दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से...