प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड के परिसर पर सेवानिवृत्ति और कार्यरत कर्मचारियों के अलावा बाहरी लोगों ने भी कब्जा कर रखा है। बोर्ड के सुंदरकरण कार्य में बाधा पैदा कर रहे इन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है। कब्जा करने वालों में दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों वीरेन्द्र कुमार गौड़ और संत लाल का नाम है। इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों कन्हई लाल, राजनेत सिंह, संगम लाल, हरी मोहन और सुखलाल वर्मा के अलावा सेवानिवृत्त कार्मिकों के परिजनों में उर्मिला देवी और गुड़िया का नाम शामिल है। बाह्य व्यक्तियों में बिक्रम सिंह, रेनू देवी, राम बाबू रावत, दिवाकर, ऊषा त्रिपाठी के अलावा शिक्षा निदेशालय के विक्रम नरेन्द्र श्रीवास्तव का भी कब्जा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...