प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में स्व. श्रीमति आरके देवी इंटर कॉलेज उमरी जालौन के यश प्रताप सिंह ने 600 में से 587 (97.83 प्रतिशत) अंकों के साथ टॉप किया है तो वहीं इंटरमीडिएट में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पूरा प्रयागराज की महज जायसवाल ने 500 में से 486 (97.20 फीसदी) अंकों के साथ पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक व यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे बोर्ड मुख्यालय में परिणामों की घोषणा की। पिछले सालों की तरह इस बार भी दोनों ही परीक्षाओं में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल में पंजीकृत कुल 27,32,165 परीक...