नोएडा, मई 2 -- नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मूल्यांकन के समय अनुपस्थित रहने वाले परीक्षकों को तलब करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसको लेकर शुक्रवार को विभाग द्वारा निर्देश जारी कर जिला विद्यालयों निरीक्षक से अनुपस्थित परीक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों का विवरण मांगा गया हैं। बता दे कि जिले में 19 मार्च से दो अप्रैल तक हाइस्कूल और इंटरमीडिएट के मूल्यांकन के लिए जिले में 700 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें आंकड़ों के आधार पर हाईस्कूल में प्रतिदिन 513 में से 152 परीक्षक और इंटर में 283 में से 131 गुरुजी मूल्यांकन केंद्र पर अनुपस्थित रहे। ऐसे में सभी परीक्षकों को ब्योरा तैयार कर माध्यमिक शिक्षा परिषद तो भेजा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं क...