बरेली, नवम्बर 14 -- बरेली। क्षेत्रीय यूपी बोर्ड के अपर सचिव मुन्ने अली ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल की हिन्दी एवं प्रारंभिक हिन्दी की परीक्षाएं 18 फरवरी को प्रथम पाली में आयोजित होंगी, जबकि इंटरमीडिएट की हिन्दी एवं सामान्य हिन्दी की परीक्षाएं इसी दिन द्वितीय पाली में होंगी। इंटरमीडिएट की संस्कृत विषय की परीक्षा अब 12 मार्च 2026 को द्वितीय पाली में होगी। जबकि अन्य सभी विषयों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...