बदायूं, अगस्त 25 -- यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 और वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा से संबंधित किसी भी कार्य में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई के लिए चेताया है। इस संबंध में बोर्ड के सचिव की ओर से लिखित आदेश जारी किया गया है, इस आदेश के संग एक सूची भी जारी की गयी है, जिसमें जिले के 57 कॉलेज शामिल हैं। परिषद सचिव भगवती सिंह ने की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा नौ एवं 11 के पंजीकरण और कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा आवेदन का कार्य हर हाल में ऑनलाइन पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित कार्य बेहद संवेदनशील है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिये। अगर किसी कॉलेज द्वारा कोताही बरती गयी तो विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। सचिव ने आदेश में साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि परिषद की वेबसाइट पर पंजीकरण...