फतेहपुर, नवम्बर 30 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। रविवार को देरशाम बोर्ड ने जिले के 109 परीक्षा केन्द्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी है। प्रस्तावित सूची को लेकर बोर्ड को चार दिसम्बर तक आपत्तियां दाखिल की जा सकती हैं। उसके बाद डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाकर 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उसके बाद परीक्षा केन्द्रों की अंतिम सूची जारी होगी। 18 फरवरी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिले में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के लिए 66,429 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें हाईस्कूल में 36698 और इंटरमीडियट में 29731 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए बोर्ड ने सभी विद्यालयों से भौतिक संसाधनों को पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए थे। जिले के कुल 441 विद्याल...