पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जनपद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस सूची पर चार दिसंबर तक प्रबंधक और प्रधानाचार्यों से आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियों के निस्तारण करने के बाद फाइनल रूप से केंद्र जारी किए जाएंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने जनपद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक कर दी है। इस बार 66 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। वर्ष 2025-26 की परीक्षा में हाईस्कूल में करीब 23241 और इंटरमीडिएट में 18580 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इन परीक्षा केंद्रों का सत्यापन होने के बाद सूची जारी की गई है। इस सूची को बोर्ड की वेबसाइट यूपीएम...