प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बीबीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस ने गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित कर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की टॉपर महक जायसवाल को सम्मानित किया। इस मौके पर महक की बहन आयुषी जायसवाल भी मौजूद रहीं जिन्होनें यूपी बोर्ड की वर्ष 2018 में टाप किया था। समारोह में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेन्द्र सिंह यादव भी सम्मानित किए गए जिन्होंने प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महक ने इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। समारोह में बीबीएस इंस्टीट्यूशन के वाइस प्रेसीडेंट कुलदीप सिंह, निदेशक डा. आशुतोष श्रीवास्तव, दिव्यसेन सिह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...