प्रयागराज, जनवरी 7 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड के शैक्षणिक कैलेंडर में जनवरी के तीसरे सप्ताह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सोमवार को प्री-बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। जिलेभर के एक हजार से अधिक राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 12 से 28 जनवरी तक कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में बचे हुए प्रश्न पत्र स्कूलों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्वों को देखते हुए प्री-बोर्ड परीक्षा समय सारिणी के अनुसार कराना सुनिश्चित कराएं। समय सारिणी के उल्लिखित विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों की परीक्षा विद्...