नोएडा, अगस्त 1 -- नोएडा, संवाददाता। नई शिक्षा नीति के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कोर्स में नए विषय को जोड़ जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा में ऐरोस्पेस एंड एविएशन, फैशन डिजाइन और बैकिंग जैसे रोजगार देने वाले विषयों को पढ़ाया जाएगा। इसके लिए विषयों का निर्धारण कर दिया गया है। सरकार की ओर से शिक्षा अधिनियम में संशोधन भी किया गया है। जिसके बाद हाईस्कूल के छात्रों को 10 और इंटरमीडिएट के छात्रों को 7 विषय पढ़ने होंगे। डीआईओएस ने बताया कि पूर्ण रुप से अगले सत्र से कोर्स में बदलाव होगा। दरअसल, बोर्ड के कई व्यावसायिक पाठ्यक्रम पुराने हो चुके हैं और उनमें प्रयोगात्मक उपकरणों की कमी है, जिससे छात्रों की रुचि कम होती जा रही है। अब इन पाठ्यक्रमों को आधुनिक समय के हिसाब से अपडेट किया जाएगा ताकि छात्रों को रोजगार से जुड़ी शिक्षा मिल ...