महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा के एक मैरेज हॉल में आरपीआईसी विद्यालय की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ। इसमें यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को डीआईओएस पीके शर्मा एवं बीएसए रिद्धी पांडेय ने मेडल, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होकर मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि डीआईओएस ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। मेहनत और लगन से हर मंजिल आसान हो जाती है। संगति का महत्व बताते हुए कहा कि पढ़ने में औसत बच्चे भी अच्छी संगति में रहकर सफल हो जाते हैं और अच्छे बच्चे भी कुसंगति में फंसकर बर्बाद हो जाते हैं। बीएसए ने कहा कि मेहनत ही आपकी सच्ची दोस्त है। हमारे समय मे 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पाने वाले बच्चे गिने-चुने होते थे। ...