लखनऊ, अगस्त 2 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्राइवेट फॉर्म 13 केद्रों में भरे जाएंगे। विद्यार्थी इन केन्द्रों पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं। डीआईओएस राकेश कुमार ने शनिवार को इन 13 कॉलेजों की सूची जारी की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्राइवेट फार्म भरने के लिये यह केन्द्र नामित किये गए हैं। ताकि परीक्षार्थियों को स्कूलों के चक्कर न लगाने पड़ें। इन स्कूलों के प्रधानाचार्या प्राइवेट फॉर्म भरने वाले छात्रों का पूरा ब्योरा परिषद की बेबसाइट पर अपलोड करें। साथ ही ऑनलाइन फोटोयुक्त नामावली आवेदन पत्रों के साथ परिषद कार्यालय को समय पर भेज दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...