मथुरा, नवम्बर 20 -- यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्र निर्धारण के लिए जिले के 548 कालेजों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने प्रत्येक तहसील वार तीन-तीन सस्यीय टीम का गठन किया था। टीम के सदस्यों ने अभी तक सिर्फ 100 कालेजों की सत्यापन रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय को प्रस्तुत की है। टीम को 17 नवंबर तक सत्यापन कार्य पूरा करना था। लेकिन बहुत धीमी गति से चलने के चलते केन्द्र निर्धारण में विलम्ब हो सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2026 में फरवरी माह होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए कालेजों में उपलब्ध सुविधाओं की सूची संबंधित कालेजों के प्रधानाचार्यों से 10 नवम्बर तक आनलाइन फीड़ कराई गई थी। जिसमें कालेज भवन का क्या हाल है, कमरे कैसे हैं उनमें दरवाजा, खिड़कियों में किवाड़ हैं या नहीं , कमरों में सीसी ...