मथुरा, नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की वर्ष 2026 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए जनपद के 500 से अधिक सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में उपलब्ध भौतिक सुविधाओं और सुरक्षा संबंधी विवरण प्रधानाचार्यों ने ऑनलाइन फीड कर दिया है। अब इस विवरण की जांच करने के लिए जिलाधिकारी ने पांच टीमें गठित की है। एक टीम एक तहसील में परीक्षा केन्द्रों का सत्यापन आज से 17 नवम्बर तक पूरा करेगी। इस अवधि में प्रत्येक कालेज सुबह से शाम पांच बजे तक खुले रखने के निर्देश सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों को दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...