बिजनौर, मई 1 -- दक्ष आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की इंटर व हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बुधवार को दक्ष आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर पुरस्कार वितरित किये। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं से विद्यालय के टॉपर रहे छात्र छात्राओं से प्रेरणा लेने व भविष्य में और अधिक मेहनत कर जिले व प्रदेश स्तर पर स्थान बनाने क़ा आह्वान किया। हाईस्कूल में आदित्य कुमार ने 83.5% अंक प्राप्त कर प्रथम, विकास कुमार 83.16% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा भावना 79.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। इंटरमीडिएट विज्ञान...