भदोही, मई 2 -- भदोही, संवाददाता।जिला मुख्यालय के पास स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख भदोही सुनीता यादव के आवास पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्मृति शेष डा. अभिलाषा यादव की पुण्यतिथि पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टापरों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है, जिसकी बदौलत हम अपना हक एवं अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। हाईस्कूल एवं इंटर में इस साल अच्छे अंकों से पास विद्यार्थियों से आगे और मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। एडवोकेट विकास यादव ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में इस साल टाप टेन में शामिल कुल 26 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह् पुरस्कार आदि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडवोकेट गंगाराम यादव, कृष्णावतार त्रिपाठी राही, ओमप्रकाश यादव, अरु...