वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ में मेरिट आधारित प्रवेश में स्केल्ड बेस मेरिट का फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है। यूपी बोर्ड के छात्रों के कुल अंक में छह प्रतिशत अंक और जोड़कर स्केल्ड मेरिट बनाई जाएगी। यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से इतर बोर्ड के अभ्यर्थी के कुल प्राप्तांक में इसी तरह चार फीसदी अंक जोड़कर मेरिट तैयार होगी। यह भी ध्यान रखा जाएगा कि अंकों का यह वेटेज सीबीएसई के टॉपर के 98.6 प्रतिशत अंकों से ज्यादा न हो। कुलपति द्वारा गठित मेरिट निर्धारण समिति की बैठक के बाद शुक्रवार को यह फॉर्मूला जारी किया गया। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि समिति ने इंटरमीडिएट और समकक्ष परीक्षा के विभिन्न बोर्डों की तुलनात्मक समीक्षा और अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों का सांख्यिकीय विश्लेषण किया। निर्णय लिया कि यूपी बोर्ड के...