पीलीभीत, फरवरी 24 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सचल दल ने परीक्षा केंद्रों पर औचक छापामार कारवाई की। पहले दिन दोनों पालियों में 2382 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सरल पेपर आने से परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। जिलेभर में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमें 42919 परीक्षार्थी पंजीकृत है। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5:15 बजे तक बोर्ड परीक्षा हुई। बोर्ड परीक्षा देने के लिए सुबह 7 बजे से परीक्षा केंद्रों पर पहुँचना शुरू हो गया। कुछ बच्चे अपने अभिवावक के साथ आये, तो काफी परीक्षार्थी ग्रुप में आये। परीक्षा केंद्रों पर पहली और दूसरी पाली में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के हिंदी समेत कई विषयों के पेपर हुए। परीक्षा...