शामली, जनवरी 31 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए है। वही प्रयोगात्मक परीक्षाओं को भी नकल वहीन संपन्न कराने के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में कराने का निर्णय लिया है। सहारपुर मंडल में शामिल शामली जनपद में प्रयोगात्मक परीक्षाएं नौ फरवरी से 16 फरवरी के मध्य प्रारंभ हो रही है। इसके लिए जिले में पांच सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए है। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान उक्त सैक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण करेंगे। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। आगामी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 12257 और इंटरमीडिएट के 12123 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इनके लिए बोर्ड ने 35 विद्यालयों को परीक्षाकेन्द्र बनाया गया है। परीक्षाओं का नक...