संभल, नवम्बर 27 -- यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएँ जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, वैसे-वैसे विद्यालयों में हलचल तेज होती जा रही है। बोर्ड किसी भी समय प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियों का एलान कर सकता है, इसी वजह से शिक्षक दिसंबर को 'एक्शन महीने' की तरह जी-जान से लगा चुके हैं। लक्ष्य साफ है-दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक हर हाल में पूरा कर लेना प्रैक्टिकल का पूरा कोर्स। सरकारी स्कूलों के साथ-साथ वित्तविहीन विद्यालय भी सीमित संसाधनों में शत-प्रतिशत तैयारी कराने में जुटे हैं। कहीं लैब में लगातार मॉडल बन रहे हैं तो कहीं विद्यार्थी रसायन मिश्रण की प्रैक्टिस में लगे हैं। शिक्षक भी छात्रों को समझाने के नए-नए तरीके आज़मा रहे हैं ताकि परीक्षा आते-आते कोई भी बच्चा घबराए नहीं। छात्रों के बीच भी उत्सुकता और हल्की-सी बेचैनी-दोनों नजर आ रही हैं। वजह है एक ही:"बो...