संतकबीरनगर, फरवरी 17 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं रविवार को सकुशल संपन्न हो गईं। सभी विद्यालयों में सीसीटीवी की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाओं को पूरा कराया गया। बोर्ड द्वारा नामित परीक्षकों ने सभी केंद्रों पर पहुंचकर बच्चों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराया। परीक्षा में किसी भी तरह की कोई अनियमितता न हो इसको लेकर हर कोई अलर्ट रहा। जनपद में पहली बार रहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी निगरानी के साथ ही मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराई गई । हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट नियमित निगरानी करते रहे । बोर्ड द्वारा नामित परीक्षकों के साथ ही विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक पूरी मुस्तैदी से टीके रहे। छात्रों की परीक्षा लेने के साथ ही उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार नंबर प्रदान किया। हीरालाल रामनि...