सोनभद्र, फरवरी 24 -- सोनभद्र। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार को 77 केंद्रों पर शुरू हुई। पहले दिन हाईस्कूल की पहली पाली में हिन्दी की परीक्षा हुई। जिसमें 2121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा के लिए 46 हजार 787 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न्न कराने के लिए 12 जोनल व चार सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों का भ्रमण करते रहे। पहली पाली में सुबह सवा आठ बजे से 11.45 बजे तक हाईस्कूल की हिन्दी परीक्षा हुई। हाईस्कूल हिन्दी विषय की हुई परीक्षा में पंजीकृत 25579 परीक्षार्थियों में से 23458 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 2121 अनुपस्थित रहे। परीक्षा देने के लिए गई छात्राओं का टीका लगाकर स्वागत किया गया। राबर्ट्सगंज नगर के आरएसएम इंटर काले...