गोरखपुर, मार्च 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की अरबी विषय एवं इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान तथा व्यावसायिक विषय की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में हाईस्कूल और इंटर के कुल 656 छात्र अनुपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल में 2 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जो दोनों उपस्थित रहे। इंटरमीडिएट गृह विज्ञान में 6,475 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 501 अनुपस्थित पाए गए। इंटरमीडिएट व्यावसायिक विषय में 2,266 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 84 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के सामान्य आधारिक विषय एवं एग्रोनामी तथा हाईस्कूल के संगीत गायन विषय की परीक्षा हुई। सामान्य आधारिक विषय में 1,207 परीक्षार्थी पंजीकृत, 1,160 उपस्थित एवं 47 अनुपस्थित रहे। एग्रोनामी में 208 पंजीकृत, 13 अनुपस्थित और हाईस्कूल संगीत ग...