संभल, दिसम्बर 5 -- संभल। यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं को और अधिक पारदर्शी व अनुशासित बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र बोर्ड परीक्षा देने से वंचित रहेंगे। सिर्फ छात्र ही नहीं, जिन स्कूलों की कुल उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें परीक्षा केंद्र बनाने से भी बाहर कर दिया जाएगा। बोर्ड की इस नई व्यवस्था से छात्र-छात्राओं में हलचल बढ़ गई है। कई स्कूलों ने तो हाजिरी बढ़ाने के लिए विशेष अभियान तक शुरू कर दिए हैं। इस साल 50 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं की प्रस्तावित शुरुआत 18 फरवरी से होनी है। नई गाइडलाइन के बाद अब छात्र न सिर्फ पढ़ाई, बल्कि अपनी उपस्थिति पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...