प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 में होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की समय सारिणी मंगलवार को जारी कर दी है। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों के विवरण अपलोड किए जाएंगे। विद्यालयों को 10वीं एवं 12वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के विवरण 5 अगस्त तक अपलोड करने होंगे। संस्था के प्रधान की ओर से छात्रों से प्राप्त परीक्षा शुल्क एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। इसके बाद विद्यालय 16 अगस्त तक विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसी दिन तक विलंब शुल्क (100 रुपये) के साथ परीक्षा शुल्क भी जमा किया जा सकेगा। विलंब शुल...