बुलंदशहर, मार्च 13 -- बुलंदशहर। जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को जिला प्रशासन ने सकुशल संपन्न करा लिया है। बुधवार को केंद्रों पर अंतिम दिन द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। हाईस्कूल ट्रेड विषय में कोई भी छात्र पंजीकृत नहीं था। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 19,819 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया है। 19 मार्च से दो अप्रैल तक दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रस्तावित है। परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अफसरों ने भी राहत की सांस ली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ हुई थी। जिले की सातों तहसीलों में परीक्षाओं को कराने के लिए 110 केंद्र बनाए गए थे और इन पर विषयवार परीक्षाओं को कराया गया था। बुधवार को दूसरी पाली मे...