मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- मिशन शक्ति फेज-5 के तहत चल रहे कार्यक्रम के तहत बिलारी के डॉक्टर देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर की दो यूपी बोर्ड टॉपर छात्राएं एसडीएम और तहसीलदार बनी। इस दौरान उन्होंने जन समस्याओं को भी सुना। शिकायतों का भी निस्तारण किया। इसके साथ ही तहसील का निरीक्षण भी किया। शुक्रवार को एसडीएम के रूप में हाईस्कूल परीक्षा की टॉपर छात्रा रितु गर्ग एसडीएम तथा इरम फातिमा को तहसीलदार बनाया गया। दोनों को कॉलेज से एसडीएम बिलारी की गाड़ी से तहसील लाया गया। जहां दोनों टॉपर्स ने अपनी अपनी कुर्सी संभाली और जनसुनवाई शुरू की। इस बीच आने वाली शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भी भेजा। एसडीएम और तहसीलदार के साथ पूरे तहसील का निरीक्षण भी किया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों को सरकारी सेवा के तहत महत्वपूर्ण ...