लखीमपुरखीरी, मार्च 17 -- लखीमपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के बाद अब परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से जिले के तीन केंद्रों पर शुरू होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिससे मूल्यांकन का कार्य समय पर और सही तरीके से हो सके। 18 मार्च को सभी तैनात परीक्षकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही तीनों केंद्रों पर 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए तीन केंद्रों पर कार्य होगा। मूल्यांकन के लिए जिले में राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर, और गांधी विद्यालय लखीमपुर को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इन तीनों केंद्रों पर परीक्षकों द्वारा उत्तर प...