गोंडा, जनवरी 30 -- गोंडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड ने इस बार उत्तर पुस्तिकाओं के रंग में बदलाव किया गया है। हाईस्कूल की कापियां गुलाबी और इंटर की भूरे रंग की हैं। डीआईओएस डॉ. रामचंद्र ने बताया कि नकल रोकने लिए विशेष इंतजाम के तहत हाईस्कूल की कॉपियों में पेज तीन पर और इंटर के पेज दस पर परिषद का मोनोग्राम भी बनाया गया है। गुरुवार को भी शहर के फखरुद्दीन अली अहमद जीआईसी इंटर कॉलेज में शिक्षक और कर्मचारी कॉपियों की मिलान और गिनती करके परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने में जुटे दिखे। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। जीआईसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल ने बताया कि तीन खेप में हाईस्कूल की 2.84 लाख और इंटर की 3.08 लाख कॉपियां पहुंची है। इनका वितरण बोर्ड के निर्देशानुसार किया जा रहा है। बताया कि पहली खेप में हाईस्कूल की ए काप...