बरेली, सितम्बर 8 -- माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए करियर की दिशा तय करना आसान होगा। करियर के निर्णय स्मार्ट तरीके से लेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अनूठी पहल कर यूपी फाइल पोर्टल लांच किया है, जिस पर विद्यार्थी ऑनलाइन करियर संबंधी जानकारी और मार्गदर्शन ले सकेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स व माइक्रोसॉफ्ट प्लेटफॉर्म की मदद से यह सब और आसान होगा। यह पोर्टल कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए है। जिले में 67 राजकीय, 78 वित्त पोषित (एडेड) व 311 निजी माध्यमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी यूपी फाइल पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे। पोर्टल पर सिर्फ करियर गाइडेंस ही नहीं देगा, बल्कि इसमें मॉक टेस्ट, वीडियो ट्यूटोरियल व अन्य शैक्षिक विकल्प भी उपलब्ध हैं। इससे विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र के विषयगत ...