मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कॉलेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परीक्षाफल से कॉलेज स्टाफ सहित अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। मेधावी छात्र छात्राओं को गणमान्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। जनता इंटर कॉलेज भोपा की हाईस्कूल की छात्रा साक्षी सैनी ने 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान व स्वामी ओमानन्द इंटर कॉलेज बेहडा सादात की इंटरमीडिएट की छात्रा पिंकी ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं जनता इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट की छात्रा श्वेता ने 87.4, विशु बहल ने 83.4 व शगुन ने 80.2 प्रतिशत तथा हाईस्कूल में वंश ने 87.16, कृष ने 85.5, विवेक कुमार ने 84.33, विशु ने 82.6...