उरई, नवम्बर 27 -- उरई। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को तहसील स्तर से विद्यालयों के सत्यापन के बाद डीएम की स्वीकृत से माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को एग्जाम सेंटर की सूची भेजी है। अब एक दो दिन में परिषद से परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की जाएगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में 37,809 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसमें इंटरमीडिएट के 18,791 परीक्षार्थी और हाईस्कूल के 19018 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। प्रशिक्षण केंद्र निर्धारण की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारी में तेजी से जुटा हुआ है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को विद्यालयों में मूलभूत...