कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- सिराथू क्षेत्र के केन कनवार गांव स्थित धर्मा देवी इंटर कॉलेज में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद उन्होंने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान लाने वाली कॉलेज की छात्रा अनुष्का सिंह व जिले की टॉप-10 सूची में शामिल सभी 19 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं को मन लगाकर ईमानदारी के साथ पढ़ने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने की नसीहत दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, प्रशां...