हापुड़, दिसम्बर 21 -- यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल की डेट निर्धारित कर दी गई है। प्रैक्टिकल 2 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेंगे। बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल की डेट तय करते ही जिले के विद्यालयों में तैयारियां तेज हो गई हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो चुका है। जिले में बोर्ड ने परीक्षा कराने के लिए 40 केंद्र बनाए हैं। इनमें करीब 29 हजार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। अब बोर्ड ने इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल कराने की डेट तय कर दी है। परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेंगी। उक्त अवधि में सभी विषयों के प्रैक्टिकल होंगे। बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल की डेट तय करने के बाद तैयारियां तेज हो गई हैं। डीआईओएस डॉ श्वेता पूठिया ने बताया कि इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल शुरू करने की डेट तय हो ...