प्रयागराज, मई 16 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के लिए अर्ह छात्र-छात्राओं से 19 मई से दस जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। हाईस्कूल में एक विषय में फेल 2,81,473 विद्यार्थी इम्प्रूवमेंट परीक्षा देकर अपने अंक बढ़वा सकते हैं, जबकि दो विषय में फेल 291 छात्र किसी एक विषय में कम्पार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। वहीं इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। हाईस्कूल में इम्प्रूवमेंट तथा कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए शुल्क 256.50 निर्धारित है। वहीं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं भाग-2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग...