प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में प्रदेश की विभिन्न जिलों में निरुद्ध 297 से अधिक बंदी भी शामिल होंगे। इनके अलावा हाईस्कूल में 64 और इंटर में 15 ट्रांसजेंडर भी परीक्षा देंगे। इस वर्ष बरेली से 37, आगरा 31, गाजियाबाद 26, गोरखपुर 25, वाराणसी 21 गौतमबुद्धनगर से 18 बंदियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में 23 जेलों के कुल 94 बंदी शामिल हुए थे और उनमें से 91 (96.81 प्रतिशत) को सफलता मिली थी। इंटर के लिए 24 जेल से 105 परीक्षा में शामिल हुए और 91 (86.67 प्रतिशत) को सफलता मिली थी। इस साल हाईस्कूल में 2750945 (1438682 छात्र व 1312263 छात्राएं) और इंटर में 2479352 (1303012 छात्र व 1176340 छात्राएं) कुल 52,30,297 पंजीकृत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...