रामपुर, फरवरी 25 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन सभी 72 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 44083 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। जबकि 3181 परीक्षार्थी पेपर में गैरहाजिर रहे। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई गई। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहें। वहीं, हिंदी विषय का पेपर आसान रहा। केंद्रों से लौटते वक्त परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 72 केंद्र बने हैं। सोमवार की सुबह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई। सुबह परीक्षा केंद्रों पर पहले परीक्षार्थियों की चेकिंग हुई। इसके बाद परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को भेजा गया। दो पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 44083 परीक्षार्थियों ने पे...