बुलंदशहर, फरवरी 22 -- बुलंदशहर। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में लेखक लेने वाले छात्रों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में जिन छात्रों को लेखक चाहिए वह थर्ड डिग्री से पास छात्र को ही लेखक बना सकेंगे। विभाग सत्यापन के बाद ही परीक्षार्थियों को लेखक लाने की अनुमति देगा। हालांकि काफी छात्रों को लेखक मिल गए हैं, शनिवार को लेखक छात्र का सत्यापन कराने के लिए काफी छात्र डीआईओएस कार्यालय पर पहुंचे। नियमानुसार छात्र थर्ड डिग्री से पास होने वाले छात्रों को ढूढ रहे हैं। लेखक छात्र के अंतिम परीक्षा में 45 फीसदी अंक होने चाहिए, तभी वह छात्र के साथ परीक्षा में आ सकेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूलव इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार 24 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। जिन परीक्षार्थियों के हाथों में चोट है या फिर वह हाथ से दिव्...